राष्ट्रीय लोक अदालत में 3387 मामलों का निस्तारण

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को प्रभारी जिला न्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 09:29 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 09:44 PM (IST)
राष्ट्रीय लोक अदालत में 3387 मामलों का निस्तारण
राष्ट्रीय लोक अदालत में 3387 मामलों का निस्तारण

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को प्रभारी जिला न्यायाधीश सतीश कुमार की अध्यक्षता में जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कुल 19417 मामले में सुलह समझौता एवं स्वीकृति के आधार पर 3387 वादों का निस्तारण किया गया। जिसमें राजस्व आदि विभाग के 2137 एवं विभिन्न न्यायालयों के 594 वाद निस्तारित किए गए। मोटर दुर्घटना प्रकरण में प्रतिकर तथा उत्तराधिकार प्रमाणपत्र व अन्य मामलों में कुल 37764002 रुपये के संबंध में आदेश न्यायालय द्वारा पारित किया गया।

प्रभारी जनपद न्यायाधीश सतीश कुमार ने कहा कि लोक अदालत में निस्तारित किए मुकदमों की कोई अपील, निगरानी आदि नहीं होती है। इससे सामाजिक समरसता बनी रहती है। उनके द्वारा लोगों का आह्वान किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण कराएं। इस मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-सिविल जज (सी.डि.) संजय कुमार ¨सह द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण के लिए नियत वादों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई। जिले के टेलीफोन व विभिन्न बैंक के बकाया ऋण संबंधी प्री-लीटीगेशन के कुल 658 मामले निस्तारित किए गए। जिसमें 39905144 रूपये के बकाया ऋण की वसूली की गई। इस मौके पर यूबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय नारायण तथा अन्य बैंकों के शाखा प्रबंधकगण, बीएसएनएल, बीमा कंपनियों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत आठ दिसम्बर को आयोजित होगा।

chat bot
आपका साथी