एकमुश्त समाधान योजना के तहत 2906 पंजीयन, 4.16 करोड़ वसूले

विद्युत विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत मंगलवार को 2906 लोगों क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Mar 2021 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 24 Mar 2021 05:42 PM (IST)
एकमुश्त समाधान योजना के तहत 2906  पंजीयन, 4.16 करोड़ वसूले
एकमुश्त समाधान योजना के तहत 2906 पंजीयन, 4.16 करोड़ वसूले

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : विद्युत विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत मंगलवार को 2906 लोगों का पंजीयन कराकर 4 करोड़ 16 लाख रुपये वसूले। इस दौरान सभी काउंटर पर लोगों की भीड़ लगी रही।

खंड प्रथम लालदरवाजा के अंतर्गत उपखंड मरदह, कासिमाबाद, जखनियां मिलाकर कुल 610 लोगों का ओटीएस में पंजीकरण कराकर 1 करोड़ 20 लाख वसूला गया। उपखंड अधिकारी अभिषेक राय ने बताया कि बिरनो मेगा कैम्प का निरीक्षण अधीक्षण अभियंता विजय राज सिंह ने किया। मेगा कैम्प में एसडीसी विजयशंकर राय, नीरज सोनी, जेमटी अश्विनी सिंह, अजय विश्वकर्मा, जेपी बाबू, आपरेटर आसिफ अंसारी आदि थे। एकमुश्त समाधान योजना के तहत विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अतंर्गत मोहम्दाबाद एव सदर मिलाकर कुल 800 लोगो का ओटीएस के तहत पंजीयन कराकर 2 करोड़ जमा कराया गया। तृतीय सैदपुर के उपखण्ड नंदगंज एवं सैदपुर मिलाकर कुल 891 लोगों का छूट के अन्तर्गत पंजीयन कराकर 67 लाख जमा कराया गया। वहीं खण्ड चतुर्थ जमानियां के अंतर्गत उपखण्ड दिलदारनगर एवं जमानियां में कुल मिलाकर 605 लोगों का ओटीएस के तहत पंजीयन कराकर कुल 29 लाख जमा कराया गया। रेवतीपुर : स्थानीय गांव स्थित विद्युत उपकेंद्र पर कैंप लगा कर कुल 140 लोगों द्वारा एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेते हुए कुल 15.10 लाख रुपए जमा कराए । इस दौरान अवर अभियंता हर्षित राय, लाइनमैन राजेश, मुन्ना, अखिलेश व समस्त रीडर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी