प्रशिक्षणाíथयों को प्रमाण पत्र वितरित

जासं, गाजीपुर: कृषि विज्ञान केंद्र, पीजी कालेज में छह दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। गृह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jul 2017 05:11 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jul 2017 05:11 PM (IST)
प्रशिक्षणाíथयों को प्रमाण पत्र वितरित
प्रशिक्षणाíथयों को प्रमाण पत्र वितरित

जासं, गाजीपुर: कृषि विज्ञान केंद्र, पीजी कालेज में छह दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। गृह वैज्ञानिक डा. सुनीता पांडेय ने हैंडबैग, पोटली (बटुआ) बैग, ट्रैव¨लग बैग, मोती द्वारा विभिन्न प्रकार के पर्स व बैग बनाने के बारे में सिखाया। सीनियर साइंटिस्ट एंड हेड डा. दिनेश ¨सह ने प्रशिक्षणाíथयों को प्रमाण-पत्र वितरित किया। इसके माध्यम से युवतियां रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त कर बैग मे¨कग, पोटली इत्यादि बनाकर धन अíजत कर सकती हैं। प्रशिक्षण में मंजू कुशवाहा, रेहाना बानो, रवीना कुमारी, ममता यादव सहित 21 प्रशिक्षणाíथयों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी