एक दिन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 163 का चालान

सोमवार को चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी ने विभिन्न अनियमितता में 163 वाहनों का चालान किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jun 2022 06:07 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2022 06:07 PM (IST)
एक दिन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 163 का चालान
एक दिन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 163 का चालान

एक दिन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 163 का चालान

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर यातायात पुलिस काफी गंभीर है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी ने विभिन्न अनियमितता में 163 वाहनों का चालान किया।

यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा ने पुलिस आफिस, लंका, विशेश्वरगंज सहित अन्य स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की। कार्रवाई करने के साथ ही लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए पालन करने का आह्वान भी किया। कहा कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। बताया कि चेकिंग के दौरान बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चलाने, बाइक पर तीन सवारी चलने, बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाने सहित विभिन्न अनियमितता में 163 वाहनों का चालान करने के साथ ही 5500 रुपये जुर्माना जमा कराया गया। इसके साथ ही लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। उन्होंने कहा कि चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा।

chat bot
आपका साथी