पुलिस के पहरे के बावजूद मंदिर से मूर्ति चोरी

जागरण संवाददाता, कासिमाबाद (गाजीपुर): क्षेत्र के पाली गांव में स्थित ऐतिहासिक पंच मंदिर से दुस्सा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 01:00 AM (IST)
पुलिस के पहरे के बावजूद मंदिर से मूर्ति चोरी
पुलिस के पहरे के बावजूद मंदिर से मूर्ति चोरी

जागरण संवाददाता, कासिमाबाद (गाजीपुर): क्षेत्र के पाली गांव में स्थित ऐतिहासिक पंच मंदिर से दुस्साहसिक तरीके से चोरों ने बुधवार की रात पुलिस के पहरे के बावजूद अष्टधातु समझकर भगवान श्रीकृष्ण की पीतल की मूर्ति ताला तोड़कर उड़ा दी। मंदिर में चोरी की दूसरी वारदात से लोगों में आक्रोश है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चंद्रप्रकाश शुक्ला, सीओ हृदयानंद ¨सह व एसओ ने मौके का मुआयना किया।

दरअसल, देर रात लगभग दो बजे जब मंदिर के महंत मुनिन्द्रदास जगे तो उन्होंने देखा कि मंदिर के गर्भगृह का ताला टूटा हुआ है। दरवाजा खुला है और मूर्तियां गायब थीं। यह दुस्साहस चोरों ने तब दिखाया जब एक बार चोरी और दो बार चोरी के प्रयास के बाद एक सिपाही और एक होमगार्ड की यहां पहले से पहरे पर तैनाती है। चोरी की जानकारी पर उन्होंने शोर मचाया तो और लोग आ गए। ड्यूटी पर तैनात सिपाही व होमगार्ड की नींद टूटी तो उनके होश उड़ गए। सूचना पाकर गुरुवार को एसपी ग्रामीण, सीओ व थानाध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन ने मौका मुआयना कर लोगों से जानकारी ली। महंत मुनिन्द्र दास व मंदिर के मालिक सुभाष जायसवाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।चोरी की इस घटना से लोगों में आक्रोश है। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के साथ ही ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी