भगीरथपुर टीम का खिताब पर कब्जा

जागरण संवाददाता, मलसा (गाजीपुर) : राय स्पोर्टिंग क्लब बेटावर की ओर से मंगलवार को क्रिकेट प्रतियोगित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jun 2017 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jun 2017 06:39 PM (IST)
भगीरथपुर टीम का खिताब पर कब्जा
भगीरथपुर टीम का खिताब पर कब्जा

जागरण संवाददाता, मलसा (गाजीपुर) : राय स्पोर्टिंग क्लब बेटावर की ओर से मंगलवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार को रुद्रा स्पोर्टिंग क्लब भगीरथपुर व इलेवन स्टार क्लब डुहिया के बीच खेला गया। शानदार प्रदर्शन करते हुए भगीरथपुर की टीम ने छह विकेट से खिताब पर कब्जा जमा लिया।

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डुहिया के खिलाड़ियों ने 12 ओवर में सभी विकेट खोकर 124 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भगीरथपुर की टीम ने 8.3 ओवर में चार विकेट खोकर 130 रन बना लिया। अमन को मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि विधायक सुनीता ¨सह ने विजेता टीम के कप्तान कैप्टन धर्मेंद्र शर्मा को ट्राफी प्रदान किया। विशिष्ट अतिथि अंजनी तिवारी ने उपविजेता टीम के कप्तान अभिषेक राय को ट्राफी प्रदान किया। अंपायर की भूमिका सोनी तिवारी व अभिषेक राय ने निभाई। कमेंटेटर नीरज राय तथा स्कोरर उज्जवल तिवारी रहे। इस अवसर पर धर्मेंद्र पांडे, कमलेश राय, गोपाल, मोहित आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी