भेजी जा रही जांची हुई उत्तर पुस्तिकाएं

जासं, नंदगंज (गाजीपुर) : स्थानीय शहीद स्मारक इंटर कालेज में यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्ति

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 May 2017 05:11 PM (IST) Updated:Sat, 20 May 2017 05:11 PM (IST)
भेजी जा रही जांची हुई उत्तर पुस्तिकाएं
भेजी जा रही जांची हुई उत्तर पुस्तिकाएं

जासं, नंदगंज (गाजीपुर) : स्थानीय शहीद स्मारक इंटर कालेज में यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा हो गया है। अब जांची गई उत्तर पुस्तिका को भेजने के साथ जाने वाले कागजातों को शनिवार को ठीक किया गया। यहां मेरठ व इलाहाबाद मंडल के विभिन्न विषयों की तीन लाख 20 हजार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है। इन जांची गई कापियों को मेरठ व इलाहाबाद मुख्यालय तक पहुंचाया जा रहा है। इनके मूल्यांकन के समय बनाए गए कागजों को सुव्यवस्थित ढंग से ठीक कर कापी के साथ ही भेजा जाता है। इसके पूर्व प्राप्तांक के एवार्ड ब्लैंक व सीसी-16 को पहले ही माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय वाराणसी में भेज दिया गया है। प्रधानाचार्य उदय राज ने मूल्यांकन व जांची गई कापियों को भेजने में सहयोग के लिए शिक्षकों का आभार जताया। बताया कि 20 मई से कालेज ग्रीष्म अवकाश हेतु बंद हो गया। एक जुलाई को कालेज खुलेगा।

chat bot
आपका साथी