सख्ती के चलते सैकड़ों ने छोड़ी परीक्षा

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : अरबी-फारसी बोर्ड परीक्षा में दूसरे दिन बुधवार को हुई सख्ती के चलते दोनों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 07:22 PM (IST)
सख्ती के चलते सैकड़ों ने छोड़ी परीक्षा
सख्ती के चलते सैकड़ों ने छोड़ी परीक्षा

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : अरबी-फारसी बोर्ड परीक्षा में दूसरे दिन बुधवार को हुई सख्ती के चलते दोनों पारियों में कुल 1261 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। पहले दिन हुई कार्रवाई का नतीजा रहा कि दूसरे दिन परीक्षा केंद्रों पर सन्नाटा पसरा। इस दौरान सचल दस्ते लगातार विभिन्न केंद्रों पर पहुंचते रहे।

प्रथम पाली में मुंशी एवं मोलवी कक्षाओं की परीक्षा थी। इसमें कुल 3179 परीक्षार्थियों का पंजीयन था लेकिन जिला प्रशासन द्वारा नकल पर शिकंजा कसने के के कारण 967 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। केवल 2212 विद्यार्थी मौजूद थे। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर शांति बनी रही। कहीं से भी किसी प्रकार का शोर नहीं था। वहीं दूसरी पाली में आलिम की परीक्षा हुई जिसमें 1568 परीक्षार्थियों का पंजीयन था लेकिन केवल 1274 विद्यार्थियों ने ही परीक्षा दी। 294 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।

---

पांच-पांच सचल दस्ते व सेक्टर मजिस्ट्रेट

परीक्षा में नकल को रोकने के लिए पांच सचल दस्ते बनाए गए हैं जिसमें दस एबीएसए को शामिल किया गया है। सभी टीम को तीन-तीन केंद्रों की जांच की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं जिन्हें तहसीलवार जांच का जिम्मा सौंपा गया है। उधर नकल पर शिकंजा कसने के लिए 14 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान वहां उपस्थित रहकर होने वाली गड़बड़ी पर नजर रखेंगे।

chat bot
आपका साथी