कैश नहीं, फिर नोटबंदी जैसे हालात

शादियाबाद (गाजीपुर) : स्थानीय कस्बा स्थित बैंक की शाखा पर नोटबंदी जैसी हालत उत्पन्न हो गई है। लोग सु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 06:07 PM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 06:07 PM (IST)
कैश नहीं, फिर नोटबंदी जैसे हालात
कैश नहीं, फिर नोटबंदी जैसे हालात

शादियाबाद (गाजीपुर) : स्थानीय कस्बा स्थित बैंक की शाखा पर नोटबंदी जैसी हालत उत्पन्न हो गई है। लोग सुबह आठ बजे से ही बैंक पर लाइन लगाना शुरू कर दे रहे। इसके बावजूद ग्राहकों को जरूरत के हिसाब से रुपये नहीं मिल पा रहे। यह किल्लत कई दिनों से कायम है। उपभोक्ताओं को बुधवार को पांच-पांच हजार रुपये कैश का भुगतान किया गया।

लगन का सीजन होने की वजह से हर किसी को रुपये की जरूरत है। जिन घरों मे शादी है उन लोगों की समझ में नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए। क्षेत्र में एकमात्र यूनियन बैंक है। क्षेत्र बड़ा होने और कोई दूसरा बैंक न होने के कारण यहां ग्राहकों की भीड़ होती है। सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों व महिलाओं को उठानी पड़ती है। बेतहाशा गर्मी व उमस में ग्राहकों को घंटों तक लाइन में खड़ा होना पड़ता है। इसके बावजूद भी कैश के अभाव में निराश होकर लौटना पड़ता है। इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो किसी दिन ग्राहकों का गुस्सा फूट सकता है। शाखा प्रबंधक बच्चेलाल ने बताया कि जरूरत के हिसाब से बैंक में कैश नहीं आ रहा है। पांच-पांच हजार रुपये ग्राहकों को भुगतान किया जाता है।

chat bot
आपका साथी