कापी में हेरफेर करने में दो पर एफआइआर

जागरण संवाददाता, गाजीपुर: अरबी-फारसी बोर्ड परीक्षा में पहले दिन मंगलवार को तुलसियापुल स्थित मदरसा अज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 07:31 PM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 07:31 PM (IST)
कापी में हेरफेर करने में दो पर एफआइआर
कापी में हेरफेर करने में दो पर एफआइआर

जागरण संवाददाता, गाजीपुर: अरबी-फारसी बोर्ड परीक्षा में पहले दिन मंगलवार को तुलसियापुल स्थित मदरसा अजीमिया में उत्तर पुस्तिका संकलन करने वाले शिक्षक के साथ लिपिक पर कापी हेरफेर करने के मामले में सदर कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई। वहीं मदरसा में परीक्षा के दौरान हुई लापरवाही के चलते अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने ब्लैक लिस्टेड करने की तैयारी शुरू कर दी है।

पहले दिन सभी 14 केंद्रों पर दो पारियों में परीक्षा शुरू हुई। प्रथम पाली में मुंशी-मौलवी की परीक्षा में 3289 परीक्षार्थियों में 2501 उपस्थित रहे जबकि दूसरी पाली में आलिम के इम्तेहान में 1350 के सापेक्ष 1101 परीक्षार्थी उपस्थित थे। परीक्षा अपने कार्यक्रम के अनुसार सुबह आठ बजे शुरू हुई । इस दौरान सूचना मिली की मदरसा अजीमिया में कुछ गढ़बढ़ हो रही है।सूचना पर पहुंचे अल्पसंख्यक अधिकारी ने बताया कि परीक्षा के दौरान घोर लापरवाही पाई गई। जिलाधिकारी का निर्देश है कि परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बताया कि रजिस्ट्रार कार्यालय को मदरसा को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए लिखित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी