ट्रेन से युवक का कटा हाथ व पैर

जमानियां (गाजीपुर): बक्सर-मुगलसराय रेल प्रखंड के दरौली स्टेशन के पास मंगलवार की सुबह 9.30 बजे चलती

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 06:32 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 06:32 PM (IST)
ट्रेन से युवक का कटा हाथ व पैर
ट्रेन से युवक का कटा हाथ व पैर

जमानियां (गाजीपुर): बक्सर-मुगलसराय रेल प्रखंड के दरौली स्टेशन के पास मंगलवार की सुबह 9.30 बजे चलती ट्रेन से उतरना युवक को महंगा पड़ा। ट्रेन की चपेट में आने से युवक का बायां हाथ व पैर कट गया। ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस बुलाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानियां ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दिलदारनगर का निवासी 25 वर्षीय युवक शकील पुत्र साजिद बक्सर से द्वारिका एक्सप्रेस पकड़कर घर आ रहे थे। स्थानीय स्टेशन पर ठहराव न होने के कारण ट्रेन आगे बढ़ गई। दरौली स्टेशन के पास कॉसन के कारण ट्रेन का रफ्तार धीमा हुआ। इसी दौरान उतरने के चक्कर में युवक असंतुलित होकर पहिए के नीचे चला गया।

chat bot
आपका साथी