खुद मतदान कर दूसरों को भी करें प्रेरित

कासिमाबाद (गाजीपुर) : क्षेत्र के डाही स्थित सूर्यवंशी इंटर कालेज में गुरुवार को मतदाता जागरुकता कार्

By Edited By: Publish:Thu, 19 Jan 2017 05:33 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jan 2017 05:33 PM (IST)
खुद मतदान कर दूसरों को भी करें प्रेरित
खुद मतदान कर दूसरों को भी करें प्रेरित

कासिमाबाद (गाजीपुर) : क्षेत्र के डाही स्थित सूर्यवंशी इंटर कालेज में गुरुवार को मतदाता जागरुकता कार्यक्रम हुआ। इस दौरान उपजिलाधिकारी त्रिभुवन नाथ विश्वकर्मा ने छात्र-छात्राओं मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया। कहा कि स्वयं मतदान करने के साथ ही अपने परिवार के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें। इसके बाद एसडीएम ने खेताबपुर ग्राम पंचायत में ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान जरूरी है। स्वच्छ छवि वाले को ही प्रत्याशी चुनें। किसी तरह के प्रलोभन में नहीं आना चाहिए। क्षेत्राकारी ह्रदयानंद ¨सह ने ग्रामीणों को आचार संहिता का पाठ पढ़ाया। कहा कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मतदाताओं की सुरक्षा के लिए व्यवस्था की गई है। अगर कोई प्रलोभन व धमकी देकर वोट लेना चाहता है तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजकिशोर ¨सह, ग्राम प्रधान जयप्रकाश राम, थानाध्यक्ष बरेसर शमीम सिद्दीकी, सत्यप्रकाश ¨सह, बब्बन ¨सह, परमहंस ¨सह, मंजीत ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी