सात उड़न दस्तों का रोका वेतन, लेखपाल निलंबित

जागरण संवाददाता गाजीपुर: विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में लापरवाही मिलने पर जिलाधि

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 05:19 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 05:19 PM (IST)
सात उड़न दस्तों का रोका वेतन, लेखपाल निलंबित
सात उड़न दस्तों का रोका वेतन, लेखपाल निलंबित

जागरण संवाददाता गाजीपुर: विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में लापरवाही मिलने पर जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने एक साथ सात उड़न दस्तों का वेतन रोका दिया है और जंगीपुर के लेखपाल श्रीकांत को निलंबित कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्षों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। वह सोमवार की रात जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर रहे थे। जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

निर्वाचन आयोग द्वारा दल व नेताओं से संबंधित सभी प्रकार के होर्डिंग, बैनर व पोस्टर आदि हटाने के साथ दीवारों पर किए गए लेखन को मिटाने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी हर रोज लगातार क्षेत्र के भ्रमण कर रहे हैं और कार्यक्रमों में प्रतिभाग भी कर रहे हैं। इस दौरान वह चुनाव संबंधित हर गतिविधि पर नजर लगाए हुए हैं। इसके अलावा हर रोज अधिकारियों संग बैठक कर दिन भर की की गतिविधियों की समीक्षा भी कर रहे हैं। इसकी रिपोर्टिंग भी लगातार निर्वाचन आयोग को हो रही है। आते-जाते रास्ते में जिलाधिकारी ने देखा कि अभी तक काफी जगहों पर बैनर, पोस्टर लगे हुए हैं। वहीं जंगीपुर इलाके में दीवालों पर काफी जगहों पर लिखा गया राजनीतिक प्रचार अभी तक नहीं मिटाया जा सका है। इससे नाराज जिलाधिकारी ने वहां के लेखपाल को निलंबित कर दिया। इसी तरह के और भी कई मामले सामने आए जिससे आचार संहिता का साफ उल्लंघन नजर आ रहा था। जिलाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का सही तरीके से पालन न करने और करा पाने के लिए इन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। अगर आगे भी इसी तरह की लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बैठक में मुख्य रूप से एडीएम आनंद कुमार शुक्ल, सीडीओ अर¨वद कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक अर¨वद सेन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल ¨सह सिसौदिया, सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी