जब्त रुपयों के रिलीज के लिए बनी समिति

गाजीपुर: आदर्श आचार संहिता के बाद बड़ी मात्रा में रुपयों की बरामदगी पुलिस और उड़न दस्ते कर रहे हैं। आ

By Edited By: Publish:Sun, 15 Jan 2017 06:07 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jan 2017 06:07 PM (IST)
जब्त रुपयों के रिलीज के लिए बनी समिति
जब्त रुपयों के रिलीज के लिए बनी समिति

गाजीपुर: आदर्श आचार संहिता के बाद बड़ी मात्रा में रुपयों की बरामदगी पुलिस और उड़न दस्ते कर रहे हैं। आयोग की ओर से केवल 50 हजार रुपये लेकर चलने की अनुमति है। इससे अधिक धनराशि होने पर जब्त कर लिया जा रहा है। निर्वाचन आयोग ने जब्त रुपयों के अवमुक्त करने की व्यवस्था कर रखी है। हालांकि आयोग की ओर से यह निर्देश है कि जिनके रुपये बरामद किये जा रहे हैं उन्हें मौके पर ही बरामद करने वाले अधिकारी द्वारा उसे न केवल अवमुक्त कराने के तरीके बताएगा, बल्कि जनपद स्तर पर बनी नकदी रिलीज करने वाली समिति के संयोजक का मोबाइल नंबर भी बताया जाएगा।

यह हुई है व्यवस्था

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने मुख्य विकास अधिकारी डा. अर¨वद कुमार पांडेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी समीर कुमार ¨सह के नेतृत्व में रिलीज समिति बनाया है। स्थैतिक निगरानी दल या उड़न दस्ते द्वारा जब्त किये गए प्रत्येक मामले की जांच समिति करेगी। जहां जब्ती के मामले में कोई प्राथमिकी नहीं है या अभ्यर्थी किसी राजनीतिक दल या चुनावी अभियान से नहीं जुड़ा है तो ऐसी नकदी को रिलीज करने का आदेश जारी करेगी। यदि नकदी दस लाख रुपये से अधिक है तो आयकर विभाग के नोडल अधिकारी को सूचित किया जाएगा और यह कार्य रिलीज किये जाने से पहले करना होगा।

chat bot
आपका साथी