अब तक 30 फीसद ही हो सका काम

सैदपुर (गाजीपुर) : चुनाव में धांधली रोकने के लिए मतदाता पहचान पत्र का ¨लक आधार कार्ड से करने का कार

By Edited By: Publish:Tue, 10 Jan 2017 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 10 Jan 2017 06:50 PM (IST)
अब तक 30 फीसद ही हो सका काम

सैदपुर (गाजीपुर) : चुनाव में धांधली रोकने के लिए मतदाता पहचान पत्र का ¨लक आधार कार्ड से करने का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। चुनाव में धांधली रोकने के लिए आयोग का यह कदम अब तक सफल होता दिखाई नहीं पड़ रहा है।

बता दें कि करीब साल भर पहले आयोग के निर्देश पर मतदाता पहचान पत्र का ¨लक आधार कार्ड से करने का कार्य शुरू हुआ। इस कार्य में सभी बीएलओ को लगाया गया। बीएलओ द्वारा तेजी से इस कार्य को किया जा रहा था लेकिन अचानक यह कार्य रूक गया। स्थानीय तहसील क्षेत्र में मात्र 30 फीसद मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र का ¨लक आधार कार्ड से हो पाया है। आयोग के इस कदम का उद्देश्य चुनाव में धांधली रोकना था। आधार कार्ड से मतदाता पहचान पत्र का ¨लक हो जाने पर एक मतदाता का नाम एक जगह पर होता और वह अन्यत्र मतदान नहीं कर पाता। तहसील निर्वाचन कार्यालय प्रभारी रमेशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 30 फीसद कार्य हुआ था। तब तक कोर्ट के निर्देश पर कार्य रुक गया।

chat bot
आपका साथी