गरीब व बेसहारा लोगों में 150 पैकेट राशन किया वितरण

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एक तरफ सरक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 05:30 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 07:17 PM (IST)
गरीब व बेसहारा लोगों में 150 पैकेट राशन किया वितरण
गरीब व बेसहारा लोगों में 150 पैकेट राशन किया वितरण

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एक तरफ सरकार ने जहां पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया, वहीं गरीब व बेसहारा लोगों को राशन उपलब्ध कराने के लिए कोल्ड स्टोर एसोसिएशन भी आगे आया है। अध्यक्ष राजन सिंह ने विभिन्न गांवों में रहने वाले ऐसे लोगों को 150 पैकेट राशन उपलब्ध कराया, जिन्हें इस घड़ी में पेट की आग शांत करना मुश्किल हो चुका है। इसके साथ ही कर्तव्यनिष्ठा के साथ सड़कों व गांवों में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी लंच पैकेट व पानी का वितरण उनके द्वारा किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक जरूरतमंदों को एक पैकेट में छह किलो चावल, छह किलो आटा, दो किलो आलू, एक किलो चीनी, एक किलो नमक, एक लीटर सरसों का तेल, एक किलो दाल के अलावा माचिस व बिस्कुट पैक कर वितरित किया गया। 150 जरुरतमंदों में पैकेट का वितरण करने के साथ ऐसे राहगीरों को लंच पैकेट दिया गया, जो आसपास के जनपदों से पैदल ही घर जा रहे थे। इस विकट परिस्थिति में सुरक्षा के लिए लगे डायल 112 पुलिस टीम को भी पानी, बिस्कुट, नमकीन व लस्सी दिया गया। यह प्रयास अभियान के तौर पर लगातार चलता रहेगा।

chat bot
आपका साथी