ह्यूम पाइप ऊंचाई पर लगाने से नहीं निकल रहा पानी

लौवाडीह (गाजीपुर): गंगहर नदी का पानी अभी भी लौवाडीह, जोगामुसाहिब, सोनाड़ी, बेलेसडी, चांदपुर, रेड़मार,

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 08:44 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 08:44 PM (IST)
ह्यूम पाइप ऊंचाई पर लगाने से नहीं निकल रहा पानी

लौवाडीह (गाजीपुर): गंगहर नदी का पानी अभी भी लौवाडीह, जोगामुसाहिब, सोनाड़ी, बेलेसडी, चांदपुर, रेड़मार, पारो, रेवसड़ा, आदि गांव के खेतों में जमा है। पानी की निकासी नहीं हो रही है। इस क्षेत्र में धान की फसल अभी भी जलमग्न है। गंगहर का पानी जोगा पुलिया के माध्यम से मगई नदी में गिरता है। जिससे खेत रबी की बोआई के समय तक खाली हो जाते हैं। जोगा गांव के पास बनी पुलिया के 2013 के बाढ़ में बह जाने के बाद एक ह्यूम पाइप लगाकर उसे पाट दिया गया था। इस वर्ष आयी बाढ़ में भी वहां कटान हो गया था। जिसे ह्यूम पाइप लगाकर पाट दिया गया है। इस बार ह्यूम पाइप ऊपर लग जाने के कारण पानी का बहाव काफी कम हो गया है। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन द्वारा यहां पुलिया का निर्माण किया जाए। फिलहाल विकल्प के तौर पर इसकी खोदाई कर ह्यूम पाइप नीचे लगाया जाए ताकि जल निकासी हो जाए।

chat bot
आपका साथी