हसनपुरा का ट्राफी पर कब्जा

रेवतीपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र के हसनपुरा गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुधवार की रात हसनप

By Edited By: Publish:Thu, 20 Oct 2016 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 20 Oct 2016 07:03 PM (IST)
हसनपुरा का ट्राफी पर कब्जा

रेवतीपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र के हसनपुरा गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुधवार की रात हसनपुरा व वीरउपुर के बीच खेला गया। शानदार प्रदर्शन करते हुए हसनपुरा के खिलाड़ियों ने ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मुकेश राय ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। कहा कि गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खिलाड़ियों को सही मार्गदर्शन देने की जरूरत है। शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी है। मैन आफ द मैच वीरऊपुर के अर¨वद राजभर व मैन आफ द सीरीज का खिताब हसनपुरा के नितेश यादव को दिया गया। निर्णायक की भूमिका सूबेदार राय व हीरा राजभर ने निभाई । उदघोषक के रूप में विष्णु पांडेय रहे। इस मौके पर ग्राम प्रधान पति रामप्रवेश राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य आरती राय, पूर्व प्रधान दीनबंधु राय, रामवचन यादव, जय शंकर राय, मोनू, राजदेव चौधरी, ऋषिकेश राय, मोहन उपाध्याय, रामाकांत राय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी