बच्चे कैसे देंगे परीक्षा, नहीं मिली हैं पुस्तकें

सादात (गाजीपुर) : परिषदीय विद्यालयों में 20 अक्टूबर से अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू होगी। सत्र का

By Edited By: Publish:Tue, 18 Oct 2016 09:05 PM (IST) Updated:Tue, 18 Oct 2016 09:05 PM (IST)
बच्चे कैसे देंगे परीक्षा, नहीं मिली हैं पुस्तकें

सादात (गाजीपुर) : परिषदीय विद्यालयों में 20 अक्टूबर से अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू होगी। सत्र का छह माह बीतने को है लेकिन क्षेत्र के विद्यालयों में अभी तक बच्चों को सभी पाठ्य पुस्तकें नहीं मिली हैं। ऐसे में बच्चे कैसे परीक्षा देंगे। इसे लेकर अभिभावक भी ¨चतित हैं। यह परीक्षा मजाक बन कर रह जाएगी। सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है। सब पढ़ें सब बढ़े का नारा लगाने के बाद यह हाल है। कक्षा एक पांच तक के बच्चों को करीब पांच-छह पुस्तकें और कक्षा छह से आठ तक को 10 से 13 किताबें मिलनी चाहिए। अभी तक सभी कक्षाओं में कुछ ही किताबें बांटी गई हैं। सादात ब्लाक में करीब 200 विद्यालय हैं। सभी जगहों पर यह स्थिति है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप यादव ने बताया कि कई विद्यालयों में किताबें बंटी हैं। शासन के निर्देश के तहत जिन विषयों की पुस्तकें नहीं बंटी हैं वहां पर पुरानी किताबों से ही परीक्षा सम्पन्न होगी।

chat bot
आपका साथी