ट्रेनों के विलंबित होने से यात्री झेलते रहे मुसीबत

गाजीपुर: वाराणसी- छपरा रेलखंड पर दो दिनों से ट्रेनों के विलंबित चलने से यात्रियों को खासी मुसीबतो

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 07:34 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 07:34 PM (IST)
ट्रेनों के विलंबित होने से यात्री झेलते रहे मुसीबत

गाजीपुर: वाराणसी- छपरा रेलखंड पर दो दिनों से ट्रेनों के विलंबित चलने से यात्रियों को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि पैसेंजर ट्रेनें भी आठ से नौ घंटे देर से चलीं। मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों का तो पूछना ही नहीं। रेलवे प्रशासन के मुताबिक औड़िहार जंक्शन पर दोहरीकरण और पाइप लाइन की मरम्मत के कारण यह विलंब हो रहा है।

रविवार को अप में पवन एक्सप्रेस, लखनऊ - छपरा एक्सप्रेस तीन घंटा विलंबित रहीं तो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से स्थानीय स्टेशन पर पहुंची। डाउन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 8.30 घंटा, पवन एक्सप्रेस 4.20 घंटा, हरिहरनाथ एक्सप्रेस 4 घंटा, सारनाथ एक्सप्रेस 5 घंटे विलंब से चलीं। सोमवार को गाजीपुर से वाराणसी सिटी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 8.30 घंटा, दूसरी पैंसेंजर ट्रेन जो बलिया से वाराणसी सिटी जाती है वह 5.30 घंटा देर से चली। अप में सारनाथ एक्सप्रेस चार घंटा, सद्भावना एक्सप्रेस पांच घंटा, हरिहरनाथ 5.10 घंटा विलंब से चलीं। डाउन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस छह घंटा, सछ्वावना एक्सप्रेस 6.10 घंटा, पवन दो घंटे तथा बलिया से वाराणसी सिटी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 3 घंटा देरी से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं। स्टेशन अधीक्षक रमायन यादव ने बताया कि औड़िहार जंक्शन पर लाइन के दोहरीकरण कार्य व पाइप लाइन जोड़ने का कार्य चलने के कारण ट्रेनें विलंबित हो रहीं हैं। कार्य रविवार की रात ही पूर्ण हो गया लेकिन कुछ कमियों के चलते संचालन प्रभावित हुआ। मंगलवार से परिचालन दुरुस्त हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी