हाल्ट को उच्चीकृत कर बनाएं स्टेशन

बारा (गाजीपुर) : प्रदेश के अंतिम छोर पर बिहार राज्य को जोड़ने वाला बारा कलां हाल्ट आज भी रेलवे प्र

By Edited By: Publish:Thu, 22 Sep 2016 06:52 PM (IST) Updated:Thu, 22 Sep 2016 06:52 PM (IST)
हाल्ट को उच्चीकृत कर बनाएं स्टेशन

बारा (गाजीपुर) : प्रदेश के अंतिम छोर पर बिहार राज्य को जोड़ने वाला बारा कलां हाल्ट आज भी रेलवे प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा का दंश झेल रहा है। छह दशक पहले बना इस हाल्ट को आज भी स्टेशन का दर्जा नहीं मिल सका। यहां पर केवल पैसेंजर ट्रेनें ही ठहरती हैं। लंबी दूरी की ट्रेनों को पकड़ने के लिए यात्रियों को 20 से 30 किमी दूर जाना पड़ता है। जिला पंचायत सदस्य जमाल खां ने रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को पत्र देकर बारा कलां हाल्ट को उच्चीकृत कर स्टेशन बनाने, लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव एवं रिजर्वेशन काउंटर खोले जाने की मांग की है। उनका कहना है कि बारा गांव के अंतर्गत

आने वाले कुतुबपुर, मगरखाई, भतौरा, दलपतपुर, रोइनी, हरकरनपुर व गंगा उस पार के वीरपुर, फिरोजपुर सहित दर्जनों गांव के लोग इसी स्टेशन से आवागमन करते हैं। इन गांवों की जनसंख्या लगभग चार लाख है। समस्या का समाधान होने पर क्षेत्रीय लोगों को काफी सहूलियत होगी।

chat bot
आपका साथी