सिग्नल फेल, घंटा भर बंद रहा रेलवे फाटक

दुल्लहपुर (गाजीपुर) : रेलवे का सिग्नल फेल होने के चलते से¨टग में इंजन फंसने से बुधवार की सुबह गाज

By Edited By: Publish:Wed, 20 Jul 2016 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jul 2016 07:24 PM (IST)
सिग्नल फेल, घंटा भर बंद रहा रेलवे फाटक

दुल्लहपुर (गाजीपुर) : रेलवे का सिग्नल फेल होने के चलते से¨टग में इंजन फंसने से बुधवार की सुबह गाजीपुर-आजमगढ़ मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक बंद कर दिया गया। इससे करीब एक घंटे तक इस मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों के शोर पर एक घंटे बाद केबिन मैन ने स्टेशन पर बात कर गेट खोला तब आवागमन सुचारु हुआ।

वाराणसी की तरफ से मालगाड़ी लेकर आए चालक की ड्यूटी समाप्त हो गई। वह रैक छोड़कर इंजन लेकर वाराणसी वापस जाना चाहा। इस बीच सं¨टग से वापस लौटने के पहले से सिग्नल फेल हो गया और उतरी केबिन का फाटक बंद हो गया। इंजन भी सं¨टग में फंसा रहा। फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। केबिन मैन को लगा कि यात्री बवाल कर सकते हैं तो उन्होंने स्टेशन पर फोन से वार्ता कर फाटक खोला। तब आवागमन सुचारु हुआ।

chat bot
आपका साथी