छह घंटे विलंब से पहुंची सारनाथ एक्सप्रेस

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : गाजीपुर-बलिया रेलमार्ग पर चलने वाली छपरा दुर्ग एक्सप्रेस निर्धारित समय से

By Edited By: Publish:Sun, 10 Jul 2016 07:44 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jul 2016 07:44 PM (IST)
छह घंटे विलंब से पहुंची सारनाथ एक्सप्रेस

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : गाजीपुर-बलिया रेलमार्ग पर चलने वाली छपरा दुर्ग एक्सप्रेस निर्धारित समय से काफी विलंब से चलने से यात्रियों को परेशानी हुई। रविवार को यात्रियों को स्टेशन पर करीब छह घंटा तक इंतजार करना पड़ा। ट्रेन के विलंब से चलने की यह समस्या करीब एक पखवारा से है।

औड़िहार बलिया रेलखंड पर स्थित यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब 5.40 बजे बलिया वाराणसी सिटी डेमू, सुबह करीब 6.50 बजे बलिया वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी, उसके बाद सुबह करीब साढे आठ बजे रक्सौल दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस तथा सुबह 9.29 बजे सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होता है। इस ट्रेन के जाने के बाद पूर्वाह्न 11.24 बजे छपरा वाराणसी डीएमयू व दोपहर करीब दो बजे फेफना वाराणसी सिटी डेमू वाराणसी के लिए जाती है। सारनाथ एक्सप्रेस का टाइम टेबुल जिला मुख्यालय व वाराणसी तक जाने के लिए काफी बेहतर होने से अधिकतर दैनिक यात्री इसी ट्रेन से यात्रा करते हैं वहीं इलाहाबाद तक जाने वाले भी लोग यूसुफपुर स्टेशन से इस ट्रेन को ही पकड़ना पसंद करते हैं। यूसुफपुर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वालों के सामने सबसे बड़ी समस्या रविवार को रहती है। रविवार को इस स्टेशन से गुजरने वाली सुबह डेमू व सछ्वावना एक्सप्रेस के न आने से सुबह सवारी गाड़ी व सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा कोई ट्रेन नहीं मिल पाती। इस रेलमार्ग के यात्रियों के लिए काफी सहूलियत वाली सारनाथ एक्सप्रेस के विलंबित चलने का आलम यह है कि अधिकतर दिन यह ट्रेन तीन चार घंटा विलंब से जा रही है। शनिवार को यह ट्रेन दोपहर दो बजे के करीब पहुंची। वहीं रविवार को करीब साढ़े तीन बजे दुर्ग के लिए रवाना हुई। ट्रेन के इंतजार में बैठी महिलाएं व बच्चे गर्मी से काफी बेहाल रहे। क्षेत्र के लोगों ने इस समस्या के निराकरण के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया है।

chat bot
आपका साथी