शार्ट सर्किट से टेलीफोन लाइन में खराबी

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : नगर के हाटा रोड स्थित दूरसंचार विभाग की ओर से लगाये गए जंक्शन बाक्स (पिलर)

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 07:10 PM (IST)
शार्ट सर्किट से टेलीफोन लाइन में खराबी

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : नगर के हाटा रोड स्थित दूरसंचार विभाग की ओर से लगाये गए जंक्शन बाक्स (पिलर) में मंगलवार की रात में शार्ट सर्किट से टेलीफोन लाइन की केबल जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। इससे बैंकों सहित टेलीफोन व ब्राडबैंड उपभोक्ताओं का काम काज पूरी तरह से ठप हो गया।

दूरसंचार विभाग की ओर से अंडर ग्राउंड केबल को हाटा रोड स्थित यूनियन बैंक के सामने काफी बड़ा जंक्शन बाक्स (पिलर) लगाकर पेयर का बंटवारा किया गया है। किसी तरह की खराबी होने से उसे पिलर के पास ही चेक कर खराबी को दूर किया जाता है। रात करीब आठ बजे के आसपास अचानक शार्ट सर्किट से केबल में आग पकड़ लिया। इससे बाक्स में लगा केबल क्षतिग्रस्त हो गया। केबल क्षतिग्रस्त होने से टेलीफोन व्यवस्था ठप हो गई। इससे नगर स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया, काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक, इलाहाबाद बैंक, एचडीएफसी बैंक, पूर्वांचल कोआपरेटिव बैंक, भारतीय स्टेट बैंक में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। वहीं करीब 35 ब्राड बैंड कनेक्शन पूरी तरह से बेकार हो गया। इस संबंध में जेटीओ जितेंद्र यादव ने बताया कि शार्ट सर्किट से यह खराबी आई है। मरम्मत कार्य में कर्मी लगे हैं। दो दिन में पूरी खराबी दुरूस्त करा दी जाएगी।

ब्राडबैंड सेवा बाधित

गहमर (गाजीपुर) : बीएसएनएल का नेटवर्क क्षेत्र में दो दिनों से फेल है। ब्राडबैंड सेवा बाधित होने से बैंकों का कामकाज बाधित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन यह समस्या बनी रहती है। अब लोग अन्य कंपनियों का सिम लेने को बाध्य हो रहे हैं। दूर संचार विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही से उपभोक्ताओं में रोष है।

chat bot
आपका साथी