सेमरा गांव के पास जलमार्ग का टर्मिनल बनाने की मांग

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : कटान प्रभावित सेमरा गांव के ग्रामीणों ने केंद्रीय जहाज रानी एवं जल परिवहन

By Edited By: Publish:Wed, 22 Jun 2016 07:17 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jun 2016 07:17 PM (IST)
सेमरा गांव के पास जलमार्ग का टर्मिनल बनाने की मांग

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : कटान प्रभावित सेमरा गांव के ग्रामीणों ने केंद्रीय जहाज रानी एवं जल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर सेमरा गांव के पास बंदरगाह या टर्मिनल बनाने की मांग किया है। गांव बचाओ आंदोलन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पत्रक भेजकर बताया है कि सेमरा व शिवराय का पुरा गांव का अधिकांश हिस्सा व कृषि योग्य भूमि गंगा कटान के चलते विलीन हो गया है। लोग खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है। कहा कि केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना इलाहाबाद से हल्दिया तक जल मार्ग से माल की ढुलाई कराये जाने की है। इसके लिए प्रत्येक 100 किलोमीटर की दूरी पर एक बंदरगाह व टर्मिनल बनाया जाना है। पता चला है कि वाराणसी जनपद के कैथी में एक बंदरगाह बनाया जाना प्रस्तावित है। वहां से सेमरा की दूरी भी 100 किलोमीटर के करीब है। अगर इस गांव के पास बंदरगाह टर्मिनल बनवा दिया जाये तो गांव को कटान से बचाने के साथ इस गांव व अगल बगल के लोगों को रोजगार भी मिल सकता है। पत्रक भेजने वालों में प्रेमनाथ गुप्ता, मनोज राय, डा. योगेश गुप्ता,रामबहादुर राय, रमाशंकर, श्रीनरायन राय, देवचंद प्रजापति, रामबचन यादव आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी