पारा लुढ़का, तपिश में मिली थोड़ी राहत

गाजीपुर : लगातार पड़ रही गर्मी ने लोगों को झुलसा दिया है। रोजाना पारा अपने पिछले आंकड़े को पार कर र

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 01:00 AM (IST)
पारा लुढ़का, तपिश में मिली थोड़ी राहत

गाजीपुर : लगातार पड़ रही गर्मी ने लोगों को झुलसा दिया है। रोजाना पारा अपने पिछले आंकड़े को पार कर रहा है। हालांकि गुरुवार को पारा थोड़ा लुढ़क कर 39 डिग्री पर आ गया है। इसके बावजूद दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। लोग अपने घरों एवं कार्यालयों में दुबके रहे दिन ढलने के बाद लोग जरूरी काम से बाहर निकले। अत्यधिक तेज धूप सब्जी की खेती को झ़ुलसा रही है। प्याज की खेती धूप में जलकर पीली हो रही है।

मौसम के मिजाज से पशु पक्षी भी बेहाल

लौवाडीह : मौसम अत्यधिक गर्म होने दिन में ही सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। सिवानों में पानी के अभाव में पशु पक्षियों की मौत हो रही है। शासन की तरफ से रहत न मिलने के कारण बच्चों को दोपहर में स्कूल से घर आना पड़ रहा है जिससे बच्चे लू के चपेट में आने से बीमार पड़ रहे है। शासन की तरफ से परिषदीय स्कूलों को एक घंटे की राहत मिली है परंतु इससे कोई विशेष फायदा नहीं मिला है। सुबह नौ बजे के बाद घर से निकलना मुश्किल हो रहा है।

chat bot
आपका साथी