मौके पर जाकर करें समस्याओं का निस्तारण

गाजीपुर : जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु आयोजित तहसील दिवस में 549 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 3

By Edited By: Publish:Wed, 03 Feb 2016 08:10 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2016 08:10 PM (IST)
मौके पर जाकर करें समस्याओं का निस्तारण

गाजीपुर : जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु आयोजित तहसील दिवस में 549 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 34 आवेदन पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। फरियादी कितनी शिद्दत से तहसील दिवस का इंतजार करते हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार की बजाए बुधवार को इसका आयोजन हुआ और व्यापक प्रचार प्रसार के बगैर भी बड़ी तादात में लोग अपना आवेदन लेकर पहुंच गए।

मुख्य तहसील दिवस जमानियां में जिलाधिकारी डा. अशोक चन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें 79 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। मौके पर 2 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करें। तहसील दिवस में राजस्व, पुलिस, समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा, विकलांग विभाग, विद्युत विभाग आदि के प्रकरण अधिक रहे ।

तहसील दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने जमानियां स्थित पोखरे के सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राम किशोर, मुख्य विकास अधिकारी अर¨वद कुमार पाण्डेय, उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र प्रताप, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय, तहसीलदार बृजमोहन यादव सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

मुहम्मदाबाद व सैदपुर में भी आयोजन

मुहम्मदाबाद तहसील में अपर जिलाधिकारी आनन्द कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में 122 आवेदन पत्रों में 14 का मौके पर निस्तारण किया गया। जखानियां में उपजिलाधिकारी सत्येंद्र प्रकाश मिश्रा

की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित हुआ। यहां 72 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें दो का मौके पर निस्तारण किया गया। सैदपुर में उपजिलाधिकारी भानुप्रताप ¨सह की अध्यक्षता आयोजित तहसील दिवस में 140 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें नौ का मौके पर निस्तारण किया गया। सदर तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में 131 आवेदन पत्र आए। आठ का मौके पर निस्तारण किया गया।

chat bot
आपका साथी