नामांकन फार्म लेने को लेकर गहमा-गहमी

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : अंतिम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर ब्लाक परिसर में नामांकन फार्म खरीदने व

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 01:00 AM (IST)
नामांकन फार्म लेने को लेकर गहमा-गहमी

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : अंतिम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर ब्लाक परिसर में नामांकन फार्म खरीदने व अदेय प्रमाण पत्र लेने को लेकर लोगों की काफी भीड़ रही। बुधवार को ब्लाक में ग्राम प्रधान पद के कुल 144 नामांकन फार्म बिके। अब तक 618 नामांकन फार्म बिक चुका है।

नामांकन दाखिला का कार्य 27 नवंबर से होने के चलते कागजात को तैयार कराने के लिए भावी उम्मीदवार व उनके समर्थक ब्लाक परिसर में जमे रहे। जिला पंचायत की ओर से अदेय प्रमाण पत्र जारी करने के लिए ब्लाक में एक काउंटर बनाया गया है। जहां लोग लंबी कतार में लगकर बतौर 200 रुपये शुल्क देकर अदेय प्रमाण पत्र लेने में लगे रहे। नामांकन फार्म खरीदने आए अवधेश कुशवाहा, पारस यादव, देवंती देवी आदि ने बताया कि उनसे प्रधान पद के नामांकन फार्म के लिए अधिक पैसा मांगा जा रहा था।

भांवरकोल : ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को ग्राम प्रधान पद के लिए 140 नामांकन फार्म व वार्ड सदस्य पद के लिए 232 फार्म बिका। अब तक कुल 504 ग्राम प्रधान पद के लिए व 460 वार्ड सदस्य के लिए नामांकन फार्म बिक चुका है। अदेय प्रमाण पत्र के नाम पर जमकर वसूली की जा रही है।

chat bot
आपका साथी