मतपत्रों की हो रही छंटाई

रेवतीपुर: पंचायत चुनाव को लेकर ब्लाक परिसर में तैयारियां चल रही हैं। सफाई कर्मचारियों को मत पत्र

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 01:00 AM (IST)
मतपत्रों की हो रही छंटाई

रेवतीपुर: पंचायत चुनाव को लेकर ब्लाक परिसर में तैयारियां चल रही हैं। सफाई कर्मचारियों को मत पत्र की छंटाई के लिए लगाया गया है। सभी ग्राम पंचायतों के बैलेट पेपर को प्रत्याशी के हिसाब से अलग-अलग किया गया है। चुनाव के लिए के लिए ब्लाक में 70 मतदान केंद्र और 223 बूथ बनाए गए हैं। इसमें 58 अति संवेदनशील व 12 संवेदनशील हैं। इस बार अधिकारी ने मतगणना में तेजी लाने के लिए टेबल भी बढ़ाने की तैयारी में हैं। जिससे की गणना समय से हो सके। पिछले पंचायत चुनाव में 24 टेबल पर मतगणना करायी गयी, इस बार 30 टेबल लगेंगे। सबसे ज्यादा परेशानी रेवतीपुर नवली जैसे बड़ी गाम पंचायत में है। आरओ बृजेश ¨सह का कहना है कि टेबल बढ़ेंगे तो एआरओ की संख्या भी बढ़ानी होगी। पिछले चुनाव में दूसरे दिन तक गणना हुई, लेकिन इस बार गणना एक दिन में ही समाप्त करने की तैयारी है।

chat bot
आपका साथी