टेम्पो के उपकरण व टुल्लू बरामद,दो गिरफ्तार

बहरियाबाद (गाजीपुर) :पुलिस ने रविवार की रात खानपुर के दाउदपुर गांव स्थित अहाता से आरोपी की निशानदेही

By Edited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 04:23 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 04:23 PM (IST)
टेम्पो के उपकरण व टुल्लू बरामद,दो गिरफ्तार

बहरियाबाद (गाजीपुर) :पुलिस ने रविवार की रात खानपुर के दाउदपुर गांव स्थित अहाता से आरोपी की निशानदेही पर चोरी हुए टेम्पो के विभिन्न पा‌र्ट्स व टुल्लू बरामद किया। पकड़े गए चोरों को जेल भेज दिया गया।

आजमगढ़ के तरवां के चंदन ¨सह की मोबाइल व टेम्पो बीते सात मई को हाजीपुर गांव से चोरी हो गया। चंदन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि खानपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी अशोक बारी ने चोरी की है। पुलिस ने भीमापार बाजार से अशोक को गिरफ्तार किया। सख्ती से पूछताछ करने पर अशोक ने बताया कि चोरी में उसके साथ सैदपुर नगर के पीपा घाट रोड निवासी बबलू बारी भी शामिल था। उचौरी का बचाऊ मौर्या भी हमारा साथ देता था। बीते 18 अगस्त को बहरियाबाद स्थित पंकज मौर्या की दुकान से टुल्लू पंप की भी चोरी करना स्वीकार किया। अशोक की निशानदेही पर रात में ही पुलिस ने उचौरी स्थित आवास से बचाऊ मौर्या को गिरफ्तार किया। दोनों को साथ लेकर पुलिस ने रात में दाउदपुर गांव में छापामारी की। वहां स्थित एक अहाता से टेम्पो के विभिन्न पा‌र्ट्स एवं टुल्लू बरामद हुआ।

chat bot
आपका साथी