तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीकृत

भांवरकोल (गाजीपुर) : थाना क्षेत्र के अवथही गांव की रामदुलारी देवी पत्नी स्व. भुनेश्वर राय की तहर

By Edited By: Publish:Thu, 27 Aug 2015 07:37 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2015 07:37 PM (IST)
तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीकृत

भांवरकोल (गाजीपुर) : थाना क्षेत्र के अवथही गांव की रामदुलारी देवी पत्नी स्व. भुनेश्वर राय की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही अजीत राय सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया है। धोखेबाजी का चरम यह कि विधवा की जमीन को बंधक रख बैंक से लोन लेकर ले ट्रैक्टर लिया।

पुलिस को दिए गए तहरीर में रामदुलारी देवी ने आरोप लगाते हुए बताया है कि वह विधवा व बेसहारा है। 20 फरवरी 2013 को उनकी तबीयत खराब थी। उनके पति के भाई सिद्धेश्वर राय, अजीत राय व विजय बहादुर राय इलाज के बहाने उन्हें मुहम्मदाबाद ले गए। वहां किसी मेडिकल स्टोर से दवा दिलाने के बाद स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा में ले जाकर फोटो युक्त फार्म पर हस्ताक्षर बनाने के लिए कहे। जब फार्म के बारे में पूछा तो बताया कि वह बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं, जिसमें पहचान करने हेतु किसी ऐसे व्यक्ति की फोटो हस्ताक्षर चाहिए जिसके पास खेत व जायदाद हो। उसके उपरांत वह फार्म पर हस्ताक्षर बनवा लिए। काफी दिनों बाद जून 15 में पता चला कि अजीत राय, विजय बहादुर राय व सिद्धेश्वर राय ने मिलकर उनकी जमीन को बंधक रखकर उस पर ट्रैक्टर का लोन लिया है। इसकी जानकारी सूचना के अधिकार के माध्यम से हमने बैंक के शाखा प्रबंधक से प्राप्त कर लिया। जब इसकी जानकारी अजीत राय, विजय बहादुर राय व सिद्धेश्वर राय को हुई तो वे 20 अगस्त की रात आठ बजे उनके घर में घुसकर गालियां देते हुए किसी तरह की लिखा पढ़ी करने पर जान से मारने की धमकी दी। लात घूसों से पिटाई की। अजीत राय गला दबाने लगा। हमारे शोर मचाने पर जब अगल बगल के लोग पहुंचे तो हमारी जान बच सकी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत कर जांच में जुट गई है। ज्ञातव्य हो कि धोखाधड़ी के दूसरे मामले में अजीत राय को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

chat bot
आपका साथी