मौजा नब्बे में गंगा ने मचाई तबाही

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : गंगा का जलस्तर रविवार को स्थिर रहा। शनिवार की रात से रविवार की सुबह तक से

By Edited By: Publish:Sun, 02 Aug 2015 06:52 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2015 06:52 PM (IST)
मौजा नब्बे में गंगा ने मचाई तबाही

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : गंगा का जलस्तर रविवार को स्थिर रहा। शनिवार की रात से रविवार की सुबह तक सेमरा व पुरवा शिवराय के पूरब मौजा नब्बे में कटान से लगभग तीन बीघा कृषि भूमि गंगा में समाहित हो गई। एसडीएम, तहसीलदार व क्षेत्राधिकारी ने स्टीमर से कटान का निरीक्षण किया।

लगातार कई दिनों से जलस्तर में बढ़ोतरी होने से पानी अरार के बराबर हो गया था। शनिवार को पानी सेमरा गांव के पश्चिम रिच संख्या एक के नीचे से रिसकर बाहर खेतों में फैलने लगा था। जलस्तर बढ़ने से सबसे ज्यादा नुकसान मौजा नब्बे के किसानों को उठाना पड़ा है। कटान से श्रवण यादव, रमाशंकर प्रजापति, तुलसी पटेल, मुनेंद्र पटेल, सिद्धनाथ यादव, मोतीचंद पटेल आदि किसानों का लगभग तीन बीघा कृषि भूमि गंगा की धारा में समाहित हो गई। कटान को देख यही अंदाजा लगाया जा रहा था कि जल्द ही गंगा सेमरा से शेरपुर जाने वाली सड़क के करीब पहुंच जाएगी। वहीं बच्छलपुर के सामने भी रूक-रूक कर कटान हो रही है। रविवार को कटान बंद होने से किसान काफी राहत महसूस कर रहे थे। लेकिन इस बात की चर्चा थी कि जलस्तर कम होने पर कटान फिर बढ़ेगी। कटान की जानकारी मिलने पर एसडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा, तहसीलदार उमेश चंद निगम व क्षेत्राधिकारी मनमोहन पांडेय दोपहर में बच्छलपुर से लेकर सेमरा, पुरवा शिवराय, मौजा रामतुलाई व मौजा नब्बे तक स्टीमर से घूमकर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों से हमेशा सावधान रहने की हिदायत दी। कहा कि तहसील में बाढ़ चौकी स्थापित की गई है। बाढ़ से निबटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

chat bot
आपका साथी