किसान धरने पर, लेखपाल निलंबित

गाजीपुर : किसानों की बर्बाद गेहूं की फसल के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली राहत के लिए लेखप

By Edited By: Publish:Fri, 31 Jul 2015 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2015 01:02 AM (IST)
किसान धरने पर, लेखपाल निलंबित

गाजीपुर : किसानों की बर्बाद गेहूं की फसल के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली राहत के लिए लेखपाल द्वारा सूची न बनाए जाने से नाराज बोगना के किसानों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय धरना दिया। चेक के लिए चक्कर काट रहे किसानों ने कहा कि लेखपाल की मनमानी से पूरे ग्रामवासी त्रस्त हैं। वह वरासत भी नहीं करते हैं और अधिकारियों के आदेशों का पालन भी नहीं करते। धरनारत किसानों ने सदर एसडीएम अरुण कुमार ¨सह को ज्ञापन को सौंपा तो पहले से ही लगातार शिकायतें सुन रहे एसडीएम ने लेखपाल सुनील गुप्ता को निलंबित कर दिया। एसडीएम ने कहा कि किसी की भी लेखपाल की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष मनीष ¨सह व राजेंद्र राम ने कहा कि उनका अनशन तब तक चलेगा, जब तक किसानों को आपदा राहत का चेक नहीं मिल जाता। अनिल राजभर ने कहा कि घर के मुखिया के मरने के बाद भू स्वामी के रूप में उनके वारिसों का नाम वरासत के रूप में लेखपाल द्वारा नि:शुल्क दर्ज किया जाना चाहिए, लेकिन अपने यहां इसके एवज में रिश्वत मांगी जाती है। न देने पर तहसील तक दौड़ाया जाता है। अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन में जगदीश ¨सह, डा.रामा चौहान, मुन्ना चौहान, संतराज चौहान, संजय यादव, दिनेश, राजेश, हवलदार पांडेय, राजेश पांडेय, योगेंद्र शर्मा, बृजभान ¨सह आदि थे।

chat bot
आपका साथी