सहायक अभियंता ने कार्यो का किया निरीक्षण

भांवरकोल (गाजीपुर) : क्षेत्र की ग्राम पंचायत कनुवान में राज्य वित्त, 13वें वित्त व मनरेगा से कराए

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 08:39 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 08:39 PM (IST)
सहायक अभियंता ने कार्यो का किया निरीक्षण

भांवरकोल (गाजीपुर) : क्षेत्र की ग्राम पंचायत कनुवान में राज्य वित्त, 13वें वित्त व मनरेगा से कराए गए विकास कार्यों में अनियमितिता की शिकायत पर गुरुवार को लघु ¨सचाई विभाग के सहायक अभियंता अशोक यादव गांव में पहुंचे। जांच के दौरान दोनों पक्षों से आपस में झड़प हो गई। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। इसके बाद जांच के लिए नापी कराई गई। इस दौरान सहायक अभियंता ने प्राथमिक विद्यालय पर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की बातों को सुना।

उन्होंने सुरनी मुख्य मार्ग स्थित बड़क पांडेय के खेत से विजय नारायण राय के खेत तक मिट्टी कार्य, सुदामा शर्मा के दरवाजे से प्राथमिक विद्यालय द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय द्वितीय से राम शिवाला राय के दरवाजे तक, रवींद्र राजभर के घर से श्रीभगवान राजभर के घर तक कार्य को देखा। इसके अलावा धनेठा संपर्क मार्ग से रामलाल राजभर के घर तक, विद्यासागर राय के घर से ताल तक हुए मिट्टी खड़ंजा कार्य को अवलोकन किया। जांच अधिकारी ने कहा कि इन कार्यों के ऊपर खर्च किए गए धन की पूरी जानकारी लेने के बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित करेंगे। वर्ष 2010 में अनिल पांडेय के दरवाजे से सुनील पांडेय के दरवाजा होते ताल तक 240 मीटर नाला निर्माण दिखाकर धन उतारे जाने की शिकायत की गई। मौके पर कहीं नाला का निर्माण नहीं दिखाई दिया। ज्ञातव्य हो कि गांव के ही हिमांशु राय ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर निर्माण कार्य के नाम पर धन का बंदरबांट किए जाने का आरोप लगाया गया था। इस मौके पर अवर अभियंता काशीनाथ पांडेय, श्रीराम राम, तकनीकी सहायक सुनील ¨सह, ग्राम प्रधान रामाशीष राजभर, सचिव पद्मदेव शुक्ल, हिमांशु राय, संतोष राय, सिद्धनाथ राम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी