बीकाम परीक्षा में पकड़ा गया नकलची

गाजीपुर : स्वामी सहजानंद पीजी कालेज में गुरुवार को द्वितीय पाली में बीकाम द्वितीय वर्ष की परीक्षा हु

By Edited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 01:01 AM (IST)
बीकाम परीक्षा में पकड़ा गया नकलची

गाजीपुर : स्वामी सहजानंद पीजी कालेज में गुरुवार को द्वितीय पाली में बीकाम द्वितीय वर्ष की परीक्षा हुई। इस दौरान एक परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। आंतरिक सचल दल ने कार्रवाई करते हुए उसकी उत्तर पुस्तिका जब्त कर सील कर दी। इसके बाद परीक्षार्थी को दूसरी उत्तर पुस्तिका दी गई। उसके खिलाफ विश्वविद्यालय को रिपोर्ट भी भेजी जाएगी। प्राचार्य डा. शशिकांत राय ने बताया कि प्रथम पाली में एमए प्रथम वर्ष का भूगोल एवं बीए तृतीय वर्ष का अर्थशास्त्र की परीक्षा हुई । इसमें पंजीकृत 120 परीक्षार्थियों में से चार ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं द्वितीय पाली में बीए द्वितीय वर्ष अर्थशास्त्र एवं बीकाम द्वितीय में पंजीकृत 613 परीक्षार्थियों में से छह ने परीक्षा छोड़ दी। प्राचार्य ने कहा कि परीक्षा के दौरान पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है।

chat bot
आपका साथी