तेज धमाके के साथ झोपड़ी में लगी आग, गृहस्थी खाक

गाजीपुर : शहर कोतवाली क्षेत्र के नागतार में बुधवार की दोपहर में तेज धमाके के साथ झोपड़ी में आग लग

By Edited By: Publish:Wed, 25 Mar 2015 07:58 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2015 07:58 PM (IST)
तेज धमाके के साथ झोपड़ी में लगी आग, गृहस्थी खाक

गाजीपुर : शहर कोतवाली क्षेत्र के नागतार में बुधवार की दोपहर में तेज धमाके के साथ झोपड़ी में आग लग गई। उसमें रखी 40 हजार नकदी, जेवरात, साड़िया व आनाज जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।

नागतारा गांव निवासी चनवती देवी खेत में काम कर दोपहर में घर लौटी। खाना खाने के बाद वह परिवार की अन्य महिलाओं की साथ बगल स्थित झोपड़ी में सो रही थी। एक झोपड़ी में बच्चे खेल रहे थे। उसी दौरान बच्चों ने माचिस जला दिया। झोपड़ी में रखे गैस सिलेंडर में रिसाव हो रहा था। इसके चलते झोपड़ी में आग लग गई। यह देख बच्चे चिल्लाते हुए बाहर निकल गए। आग की लपटें देख परिवार की अन्य महिलाएं जग कर शोर शराबा करने लगी। आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते आग विकराल रूप ले चुकी थी। कुछ देर बाद सूचना पर फायर बिग्रेड भी पहुंच गई। आग धीरे-धीरे खेत में लगी गेहूं की फसल की ओर बढ़ने लगी। ग्रामीणों ने मदद से फायर बिग्रेड के जवानों ने आग पर काबू पाया। चनवती ने बताया कि मकान का निर्माण करने के लिए वह 40 हजार रुपये रखे थे। वही करीब एक लाख के जेवरात, कपड़े, अनाज सबकुछ जलकर राख हो गए। पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।

चूल्हे की चिंगारी से दो झोपड़ी राख

गहमर : स्थानीय गांव के सीताराय पट्टी में शाम खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से गोपाल खरवार की दो रिहायशी झोपड़ी व उसमें रखे अनाज, कपड़े व अन्य सामान जलकर राख हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।

chat bot
आपका साथी