बैंक से कंप्यूटर व कैमरा ले गए चोर

नंदगंज (गाजीपुर) : भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय बाजार स्थित शाखा से शुक्रवार की रात चोर शाखा प्रबंधक

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 07:51 PM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 07:51 PM (IST)
बैंक से कंप्यूटर व कैमरा ले गए चोर

नंदगंज (गाजीपुर) : भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय बाजार स्थित शाखा से शुक्रवार की रात चोर शाखा प्रबंधक का कंप्यूटर सेट व सीसीटीवी कैमरा उठा ले गए। चोरों ने तिजोरी तोड़ने का भी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।

शाखा एनएच-29 पर स्थित है। पीछे दीवार में इग्जास्ट फैन लगा था। उसे तोड़कर चोर अंदर प्रवेश किए। लाकर रूम का तीन ताला तोड़कर तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद चोर शाखा प्रबंधक के केबिन में लगा कंप्यूटर सेट व सीसीटीवी कैमरा उठा ले गए। तोड़ा गया ताला भी लेते गए। चोरी के सामानों की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है। सुबह अस्थायी सफाईकर्मी बैंक की सफाई करने आया तो सामान बिखरा देख उसने मकान मालिक को सूचना दी।

उन्होंने शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार शर्मा को फोन किया। तत्काल वे मौके पर आए और स्थिति देखने के बाद चोरी की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई। एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक (प्रशासन) अंजनी कुमार व वरिष्ठ सहायक सैदपुर डीजी सिंह ने आकर हालात देखा। थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

ट्रैक्टर का बैट्री चोरी

सैदपुर : भाजपा के मंडल अध्यक्ष खानपुर थाना क्षेत्र के पठखौली गांव निवासी ओमप्रकाश पाठक का ट्रैक्टर उनके बाड़ा में खड़ा था। रात में चोर उनके ट्रैक्टर की बैट्री व अन्य उपकरण खोलकर लेते गए। सुबह उन्होंने सूचना थाना में दी।

chat bot
आपका साथी