डाकघर से 50 हजार रुपये लेकर भाग रहा उचक्का पकड़ा गया

गाजीपुर: मुख्य डाकघर से शुक्रवार दोपहर एजेंट के झोले से पचास हजार रुपये निकालकर भाग रहे उचक्के को कर

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 07:17 PM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 07:17 PM (IST)
डाकघर से 50 हजार रुपये लेकर भाग रहा उचक्का पकड़ा गया

गाजीपुर: मुख्य डाकघर से शुक्रवार दोपहर एजेंट के झोले से पचास हजार रुपये निकालकर भाग रहे उचक्के को कर्मचारियों ने आदर्श इंटर कालेज के पास दबोच लिया। पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। हालांकि उसका साथी भाग निकला।

शहर कोतवाली क्षेत्र के नियाजी मोहल्ला निवासी एजेंट विजय शंकर पटेल करीब साढ़े ग्यारह बजे मुख्य डाकघर पहुंचे। यहां बैग में लाए गए रुपये निकालकर गिनने लगे। उसी दौरान काउंटर पर खड़ा एक व्यक्ति विजय शंकर को आवाज लगाया। वह रुपये को बैग में रखकर उसकी बात सुनने लगे। इसी दौरान बगल में खड़ा उचक्का रुपये निकालकर भागने लगा। यह देख डाककर्मी शोर मचाते हुए पीछा करने लगे। गेट पर तैनात होमगार्ड उचक्के को पकड़ना चाहा तो वह रुपये फेंककर उसे धक्का दिया और मुख्य डाकघर परिसर से बाहर निकल गया। कर्मचारी पीछा करते हुए आदर्श इंटर कालेज के पास दबोच लिए। सूचना पर कोतवाल केके पांडेय पहुंचे और उचक्के को हिरासत में लेकर कोतवाली भेजा। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान तमिलनाडु के इस्टीरंगन जिले के मानपारे थाना क्षेत्र के हरिभाष्कर कालोनी निवासी विनोद के रूप में बताई। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। वहां न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी