गणतंत्र उत्सव की दोगुनी हुई खुशी

गाजीपुर : अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुनील कुमार सिंह रविवार को पुलिस लाइंस में गणतंत्र उत्सव की तैयार

By Edited By: Publish:Sun, 25 Jan 2015 07:42 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jan 2015 07:42 PM (IST)
गणतंत्र उत्सव की दोगुनी हुई खुशी

गाजीपुर : अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुनील कुमार सिंह रविवार को पुलिस लाइंस में गणतंत्र उत्सव की तैयारी में लगे थे। परेड की सलामी देने से लेकर सभी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे रहे थे। इसी बीच दोपहर करीब दो बजे उनकी मोबाइल पर फोन आया और जो सूचना मिली उससे उनकी गणतंत्र उत्सव की खुशी दोगुनी हो गई। पुलिस मुख्यालय से कॉल करने वाले ने बताया कि महकमे में सराहनीय सेवा के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा। इसकी घोषणा राष्ट्रपति की तरफ से रविवार दोपहर कर दी गई है। यह जानकारी उन्होंने सबसे पहले आवास पहुंचकर अपनी मां शची देवी को दी तो उन्होंने बेटे को गले लगा लिया। लखनऊ में पत्‍‌नी, बच्चे व गांव पर परिवार के अन्य सदस्य भी खुशी से झूम उठे।

बिहार के रोहतास जिले के मूल निवासी सुनील सिंह 1989 बैच के पीपीएस (प्रांतीय पुलिस सेवा) अधिकारी हैं। डिप्टी एसपी से अपनी नौकरी उन्होंने 1992 से शुरू की। जिले में एएसपी के रूप में आने से पहले वह मुरादाबाद, बागपत, मीरजापुर, अलीगढ़, सीतापुर, जौनपुर, मुजफ्फरनगर, सीआइडी मुख्यालय, एएसपी सुरक्षा फैजाबाद में कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पदक आगामी दिनों में पुलिस परेड में राज्यपाल द्वारा प्रदान किया जाएगा। उन्हें फरवरी में आइपीएस रैंक भी मिलने की संभावना है। एएसपी ने बताया कि राष्ट्रपति पुलिस पदक जैसा सम्मान मिलने की उन्हें अपार खुशी है।

chat bot
आपका साथी