पीजी कालेज में होगा दीक्षांत समारोह

गाजीपुर : लगभग डेढ़ दशक बाद पीजी कालेज में दीक्षांत समारोह होने जा रहा है। हालांकि अभी इसकी तिथि तय

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 07:08 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 07:08 PM (IST)
पीजी कालेज में होगा दीक्षांत समारोह

गाजीपुर : लगभग डेढ़ दशक बाद पीजी कालेज में दीक्षांत समारोह होने जा रहा है। हालांकि अभी इसकी तिथि तय नहीं हो पाई है लेकिन जनवरी में आयोजित होने की संभावना है। कालेज प्रशासन इसको लेकर अभी से तैयारी में जुट गया है। राच्यपाल ने भी इसके लिए अपनी स्वीकृति दे दी है।

जिले में पीजी कालेज सबसे बड़ा डिग्री कालेज है। यहां आठ हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं। स्नातकोत्तर स्तर पर भी यहां सबसे अधिक विषय संचालित होते हैं। स्नातकोत्तर पास करने के बाद विद्यार्थियों को अंक पत्र तो मिल जाता है लेकिन प्रमाण पत्र दीक्षांत समारोह में ही दिया जाता है। पीजी कालेज में दीक्षांत समारोह आज से लगभग 15-16 वर्ष पहले हुआ था।

इसके बाद के विद्यार्थी अपने प्रमाण पत्र के लिए दीक्षांत समारोह का इंतजार कर रहे हैं। पिछले वर्ष ही दीक्षांत समारोह होने वाला था और उसमें राष्ट्रपति आने वाले थे लेकिन किसी कारणवश टल गया। इस बार फिर से कालेज प्रबंधन ने राच्यपाल के सामने प्रस्ताव रखा तो उन्होंने स्वीकार कर लिया।

हो रही तैयारी

राच्यपाल से हम लोगों ने मिलकर दीक्षांत समारोह के लिए समय मांगा है। उन्होंने जनवरी 2015 में आने का समय दिया है। डेढ़ दशक बाद होने जा दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां चल रही हैं। - डा. ओमप्रकाश श्रीवास्तव, प्राचार्य पीजी कालेज।

chat bot
आपका साथी