सहाबुद्दीपुर में प्रमुख सचिव का दौरा आज

बिरनो (गाजीपुर) : स्थानीय ब्लाक के लोहिया गांव सहाबुद्दीनपुर में प्रमुख सचिव का दौरा 27 व 28 नवंबर क

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 08:39 PM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 08:39 PM (IST)
सहाबुद्दीपुर में प्रमुख सचिव का दौरा आज

बिरनो (गाजीपुर) : स्थानीय ब्लाक के लोहिया गांव सहाबुद्दीनपुर में प्रमुख सचिव का दौरा 27 व 28 नवंबर को है। इसे लेकर बुधवार को आरइएस व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी दिन भर गांव में डटे रहे।

आरइएस के जेई वीके शर्मा चार महीने पहले निर्माण हुए सीसी रोड की मरम्मत कराने में जुटे थे। एडीओ (पंचायत) बेचू राम भी काम में व्यस्त दिखे। आसपास के 60 सफाई कर्मियों को बुलाकर गांव की सफाई कराई गई। लोहिया गांव सहाबुद्दीपुर का चयन वर्ष 2013-14 में हुआ। बिजली विभाग ने खंभा व तार लगा दिया। वर्ष भर बाद भी आपूर्ति चालू नहीं किया गया। इसके लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

अशोक, शैलेंद्र, सुनील, संदीप, जुबैद ने बताया कि गंदगी के चलते नालियां बजबजा रही हैं। सीसी सड़क की स्थिति भी ठीक नहीं है। अधिकतर शौचालय बंद पड़े हैं। कुछ शौचालयों में सामान रखा गया गया। ग्रामीण सरफराज व रघुनाथ प्रजापति का कहना है कि गांव में गंदगी है। निर्माण कार्यो में गुणवत्ता की अनदेखी हुई है। इसकी शिकायत प्रमुख सचिव से की जाएगी।

chat bot
आपका साथी