अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें शिक्षक

गाजीपुर : देवकली ब्लाक के बासूपुर व गहमर में गुरुवार को आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम

By Edited By: Publish:Thu, 20 Nov 2014 09:19 PM (IST) Updated:Thu, 20 Nov 2014 09:19 PM (IST)
अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें शिक्षक

गाजीपुर : देवकली ब्लाक के बासूपुर व गहमर में गुरुवार को आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षकों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक सेवा के दौरान विद्यार्थियों तथा सेवानिवृत्ति के बाद समाज को सही दिशा दिखाते हैं।

गहमर : स्थानीय गांव के जूनियर हाईस्कूल में आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षा उन्नयन गोष्ठी में बेसिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। हमेशा समाज को सही दिशा पर लाने का प्रयास करते हैं। संजय सिंह ने कहा कि शिक्षक व अभिभावकों में सामंजस्य जरूरी है।

विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करनी होगी। सेवानिवृत्त शिवपूजन सिंह, बृजकिशोर सिंह, रामचीज यादव, शिवमुनी राम, विजय बहादुर सिंह, अब्दुल सत्तार, बलिराम सिंह, अवधनाथ पांडेय, रामजी सिंह, हरिनाथ सिंह यादव को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी जयराम पाल, बाल्मीकि सिंह, भुवनेश्वर सिंह, शशिप्रभा उपाध्याय, संजय सिंह महेंद्र कुशवाहा, विमला सिंह, भरत, हृदय आदि उपस्थित थे।

देवकली : बासूपुर स्थित पूर्व माध्यमिक जूनियर हाईस्कूल में आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक सूबेदार यादव को सम्मानित किया गया। सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि शिक्षकों को अपने कर्तव्यों पर ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष भरत यादव, सूर्यदेव राय, हसनैन खां, रामधनी यादव, राधेश्याम यादव, पंचम यादव, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे। शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष चंद्रिका सिंह यादव व संचालन दीनानाथ यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी