स्कूली बच्चों ने भी की भागीदारी

गाजीपुर : पटेल जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में स्कूल-कालेज के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। कहीं

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 07:17 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 07:17 PM (IST)
स्कूली बच्चों ने भी की भागीदारी

गाजीपुर : पटेल जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में स्कूल-कालेज के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। कहीं प्रभातफेरी निकली तो कहीं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। पीजी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के स्वयंसेवकों ने एकता दौड़ लगाई।

शुभारंभ वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. अवधेश कुमार सिंह झंडी दिखाकर किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम अधिकारी डा. राहुल, डा. डीआर सिंह, डा. दिलीप शर्मा, डा. अनिल पांडेय, डा. अरुण सिंह, अमन शर्मा, जितेंद्र सिंह, कल्पना कुशवाहा, रंजन साहनी, प्रियंका जायसवाल, रुकसार बानो आदि मौजूद थे।

एमजेआरपी पब्लिक स्कूल (जगदीशपुरम) में कार्यक्रम की शुरूआत संस्थापक पूर्व सांसद जगदीश सिंह कुशवाहा ने पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान पटेल के जीवन पर आधारित पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग एंड ड्राइंग, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं हुई। कुशवाहा ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता का महत्व बताया। उप प्रधानाचार्य राकेश पांडेय ने एकता का संदेश दिया। राजकीय सिटी इंटर कालेज से प्रभातफेरी निकली जो महुआबाग, कचहरी होते जिलाधिकारी कार्यालय तक गई।

इसके बाद कालेज में हुई भाषण प्रतियोगिता में शंकर बालिका इंटर कालेज झंडातर की कुमारी अर्पिता ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य मनिराम सिंह ने बच्चों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। संचालन श्याम नारायण सिंह यादव ने किया।

अधिवक्ताओं ने भी किया नमन

गाजीपुर : कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हाल में हुई विचार गोष्ठी में सरदार पटेल को नमन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि विदेशी रियासतों का विलय करकर अखंड भारत को एकता के सूत्र में बांधने का कठिन कार्य सरदार पटेल ने किया। उनके अंदर दूर दृष्टि, दृढ़ संकल्प व सूझबूझ का समावेश था। वक्ताओं ने वर्तमान समय में उनके जीवन से सीख लेने की आवश्यकता बताई।

एल्डर कमेटी के चेयरमैन अहमद जमाल जैदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष पारसनाथ सिंह, अमरनाथ सिंह यादव, जितनरायन सिंह, शंकर चतुर्वेदी आदि ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता अध्यक्ष दशरथ सिंह यादव व संचालन महासचिव अजय कुमार पाठक ने किया।

chat bot
आपका साथी