आरपीएफ जवान ने कोतवाली परिसर में रचाई शादी

गाजीपुर : दो साल पहले युवक व युवती के बीच हुआ प्रेम मंगलवार को परवान चढ़ा। शहर कोतवाली परिसर स्थित म

By Edited By: Publish:Tue, 28 Oct 2014 07:29 PM (IST) Updated:Tue, 28 Oct 2014 07:29 PM (IST)
आरपीएफ जवान ने कोतवाली परिसर में रचाई शादी

गाजीपुर : दो साल पहले युवक व युवती के बीच हुआ प्रेम मंगलवार को परवान चढ़ा। शहर कोतवाली परिसर स्थित मंदिर में आरपीएफ जवान ने प्रेमिका से शादी रचाई। पहले विवाह से इन्कार करने वाले युवती के परिजन युवक के नौकरी पाते ही अपना इरादा बदल दिए। वे शादी को तैयार हो गए लेकिन वर पक्ष ने पल्ला झाड़ लिया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो दोनों पक्ष कोतवाली में तलब हुए और घंटों पंचायत के बाद शादी पर सहमति बनी।

शहर कोतवाली क्षेत्र के डिलियां निवासी सतीश की रिश्तेदारी शादियाबाद थाना क्षेत्र के चौरा गांव में है। वहां आते-जाते उसे शशिकला से प्रेम हो गया। इसकी भनक जब युवती के परिजनों को हुई तो इस रिश्ते का विरोध करते हुए मिलने पर पाबंदी लगा दी। बावजूद प्रेमी युगल एक-दूसरे के साथ ही जीने-मरने पर आमादा थे। इसी बीच सतीश माह भर पहले आरपीएफ की भर्ती में गया। वहां उसका चयन कर लिया गया। यह जानकारी जब शशिकला के घरवालों को हुई तो वे भी दोनों का रिश्ता करने पर राजी हो गए। युवती के माध्यम से सतीश पर शादी का दबाव बनाया जाने लगा। हालांकि युवक के घर वाले इसके लिए तैयार नहीं थे। गांव के मानिंदों व जनप्रतिनिधियों ने भी युगल के प्रेम का हवाला देते हुए उन्हें एक कराने की कोशिश की लेकिन मामला नहीं बना। मंगलवार की सुबह प्रकरण शहर कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने युवक-युवती समेत उनके परिवार के लोगों को तलब किया। यहां दोनों तरफ से दर्जन भर लोग भी जुटे। करीब पांच घंटे तक हुई पंचायत के बाद दोनों को परिणय सूत्र में बांधने पर सहमति बनी। इसके बाद कोतवाली परिसर स्थित मंदिर में विवाह की रस्म अदा की गई। शहर कोतवाल आरके ओझा ने सफल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया।

chat bot
आपका साथी