मुहर्रम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीआइजी

गाजीपुर : मुहर्रम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय रहते थानाध्यक्ष अपने-अपने

By Edited By: Publish:Mon, 27 Oct 2014 08:42 PM (IST) Updated:Mon, 27 Oct 2014 08:42 PM (IST)
मुहर्रम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीआइजी

गाजीपुर : मुहर्रम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय रहते थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर छोटे-छोटे विवाद को सुलझा लें। जरुरत पड़ने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं। सभी कोशिशों के बावजूद भी किसी प्रकार का झगड़ा-फसाद होगा तो संबंधित थानाध्यक्ष की खैर नहीं।

यह बातें सोमवार को डीआइजी एसके भगत ने पुलिस लाइन सभागार में मातहतों संग बैठक में कही। उन्होंने पिछले साल मुहर्रम के दौरान हुए विवाद की थानेवार समीक्षा की। कहा कि फोर्स की कोई कमी नहीं रहेगी। लखनऊ से फोर्स मिल गई है। सुविधानुसार हर जिले के फोर्स दी जा रही है। थानाध्यक्ष, एसडीएम ताजिया निकलने वाले रास्तों को चिन्हित कर लें। गांवों में जाकर बातचीत कर मामले का तत्काल निबटारा करें। बाद में उन्होने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अफवाह फैलाने वाले पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। अगर कोई ऐसा करते पकड़ा गया तो उसे बख्सा नहीं जाएगा।

आपसी विवाद पर भी रहेगी पुलिस की नजर

डीआइजी ने कहा कि मुहर्रम के दौरान आपसी विवाद पर भी पुलिस की नजर रहेगी। आपसी विवाद भी कभी-कभी सांप्रदायिक रूप ले लेते हैं।

100 नंबर पर करें फोन

डीआइजी ने कहा कि मुहर्रम के दौरान अगर किसी प्रकार का झगड़ा-फसाद होता है तो नागरिक 100 नंबर पर फोन करें। पुलिस तत्काल वहां पहुंच कर कार्रवाई करेगी ।

ताजिया के रूट में नहीं होगा बदलाव

ताजिया के रूट में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा। पुराने रास्ते से ही ताजिया जुलूस जाएगा। थानाध्यक्ष रास्ते का बदलाव अपने मन से न करें। ज्यादा दिक्कत होने पर उच्चाधिकारियों को अगवत कराएं। इस दौरान जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह पटेल, पुलिस अधीक्षक डा. उमेश चंद्र श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल समेत प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी