कुश्ती : ओमप्रकाश ने संजय को किया चित

गाजीपुर : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अज्ञजी पांडेय की स्मृति में शनिवार को मनिहारी ब्लाक के करसाही गा

By Edited By: Publish:Sun, 26 Oct 2014 06:46 PM (IST) Updated:Sun, 26 Oct 2014 06:46 PM (IST)
कुश्ती : ओमप्रकाश ने संजय को किया चित

गाजीपुर : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अज्ञजी पांडेय की स्मृति में शनिवार को मनिहारी ब्लाक के करसाही गांव में दंगल प्रतियोगिता हुई। इसमें जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ व बलिया के पहलवानों ने दांव आजमाया।

जिले के ही ओमप्रकाश ने वाराणसी के संजय को धूल चटाया। नागा पहलवान की कुश्ती दीनानाथ से बराबरी पर छूटी। इनवां के जितेंद्र ने जौनपुर के मनोज को चित किया। दस हजार रुपये की इनामी जोड़ी जिले के लोहा पहलवान व वाराणसी के राजेश के बीच बराबरी पर छूटी। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य ब्रजभूषण दुबे ने किया। इस मौके पर वीरेंद्र मिश्रा, रमेश यादव, महेंद्र शंकर पांडेय, अरुण यादव, अंशु पांडेय, रामचंद्र यादव, संतोष यादव, प्रवीण तिवारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी