करंट से किशोरी की मौत

भांवरकोल (गाजीपुर) : स्थानीय थाना क्षेत्र के किशुनपुरा में मंगलवार की सुबह करीब पौने आठ बजे करंट की

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 07:26 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 07:26 PM (IST)
करंट से किशोरी की मौत

भांवरकोल (गाजीपुर) : स्थानीय थाना क्षेत्र के किशुनपुरा में मंगलवार की सुबह करीब पौने आठ बजे करंट की चपेट में आने से सुनीता (15) की मौत हो गई। किशुनपुरा निवासी सिंहासन राम की पुत्री थी। सुनीता दीपावली के मद्देनजर घर की सफाई और जमीन की गोबर से पुताई में जुटी थी। वह बाल्टी लेकर पानी लेने के लिए घर से बाहर हैंडपंप पर जाने के लिए निकली। दूसरे के घर में किए गए कनेक्शन से जुड़ा बिजली तार जमीन पर पड़ा था, जिसे वह नहीं देख सकी। तार पर पैर पड़ते ही उसमें करंट किशोरी के शरीर में दौड़ गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। आनन-फानन में तार का कनेक्शन काट परिवार के लोग व पड़ोसी उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी