जमानियां, गहमर एवं दिलदारनगर स्टेशन पर बढ़ेंगी सुविधाएं

गाजीपुर : जमानियां, गहमर एवं दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा न

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 07:16 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 07:16 PM (IST)
जमानियां, गहमर एवं दिलदारनगर स्टेशन पर बढ़ेंगी सुविधाएं

गाजीपुर : जमानियां, गहमर एवं दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने 55-55 एवं 75 लाख रुपये का तोहफा दिया है। साथ ही उन्होंने गहमर स्थित रेलवे आरक्षण के समय में वृद्धि किए जाने का एलान किया है। यह घोषणा उन्होंने पटना में अधिकारियों की बैठक के दौरान की। दीपावली के मौके पर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात मिलने से उत्साह है।

गहमर रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक खुलने के कारण यात्रियों को आरक्षण कराने में परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यह सुविधा सुबह आठ से लेकर रात आठ बजे तक जारी रहेगी। इसका निर्देश संबंधित डीआरएम को दिया जा चुका है। उधर विभाग को मिलने वाली राशि से जमानियां में रिटायरिंग रूम के अलावा स्टेशन की री-माडलिंग की जाएगी। वहीं गहमर स्टेशन का सुंदरीकरण किया होगा। इस के अलावा दिलदारनगर स्टेशन पर अमानती घर, रिटायरिंग रूम एवं प्लेटफार्म के फर्श का निर्माण होना है। दानापुर मंडल स्थित बक्सर के कार्य निरीक्षक पीके सिंह ने बताया कि राशि की पहली किस्त विभाग को मिल चुकी है। शीघ्र ही निर्माण शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी