झाड़ू लगा गुरुजनों ने दिया स्वच्छता का संदेश

ज्ञानपुर (भदोही): भारत सरकार के अंतर्गत संचालित स्वच्छ भारत अभियान के तहत मंगलवार को गुरुजनों ने झाड़

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 09:12 PM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 09:12 PM (IST)
झाड़ू लगा गुरुजनों ने दिया स्वच्छता का संदेश

ज्ञानपुर (भदोही): भारत सरकार के अंतर्गत संचालित स्वच्छ भारत अभियान के तहत मंगलवार को गुरुजनों ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। ब्लाक संसाधन केंद्र ज्ञानपुर में जुटे शिक्षकों ने बीआरसी भवन समेत पूरे परिसर की साफ सफाई की। इस दौरान गोष्ठी का आयोजन कर स्वच्छता के महत्व से भी लोगों को अवगत कराया गया।

सह समन्वयक माजिद खान के नेतृत्व में जुटे शिक्षकों ने पूरे परिसर सहित बीआरसी के प्रत्येक कक्षों की सफाई की। तत्पश्चात हुई गोष्ठी में श्री खान ने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ रहने का मूल आधार है। कहा कि मात्र साफ-सफाई का ध्यान रखकर ही मानव तमाम बीमारियों से निजात पा सकता है। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से अभियान संचालन के उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला। साथ ही सभी शिक्षकों से अपने विद्यालयों में अभियान को सफल बनाने व बच्चों को स्वच्छता व शौचालय के उपयोग के प्रति बच्चों को प्रेरित करने पर जोर दिया। बताया कि अभियान 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस मौके पर संजय पाठक, महेंद्र सिंह पटेल, बृजेश शुक्ला, सलाउद्दीन, सेराज सिद्दीकी, देवी सिंह, श्यामबाबू माली व अन्य थे।

chat bot
आपका साथी