अपराध को नियंत्रित करने में एसपी विफल

By Edited By: Publish:Sat, 30 Aug 2014 08:06 PM (IST) Updated:Sat, 30 Aug 2014 08:06 PM (IST)
अपराध को नियंत्रित करने में एसपी विफल

गाजीपुर : सरजू पांडेय पार्क में शनिवार को भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने बेटाबर खुर्द में दलितों पर लगाई गई छेड़खानी की धारा वापस लेने को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। उनकी इस मांग के साथ 'पुलिस अधीक्षक हटाओ-जिला बचाओ' आंदोलन की शुरूआत हो गई। साथ ही पीड़ितों के साथ न्यायपूर्ण कार्रवाई करने, अपराधियों के खिलाफ सख्ती एवं कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग उठाई गई।

वक्ताओं ने कहा कि जिले में दलितों, शोषितों एवं पीड़ितों का लगातार शोषण हो रहा है। वहीं पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर पा रही है। पुलिस अधीक्षक जनपद में बढ़ रहे अपराध को नियंत्रण करने में पूरी तरह से विफल रहे हैं। इसलिए जनता को शांतिपूर्ण माहौल प्रदान करने के लिए इस आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाने को माले कार्यकर्ता प्रतिबद्ध हैं।

धरना में ईश्वरीय प्रसाद कुशवाहा, जर्नादन राम, रामअवध, बच्चे लाल, विजय बहादुर सिंह, डा. इकबाल अंसारी आदि थे। अध्यक्षता पूर्व सांसद विश्वनाथ शास्त्री एवं संचालन अमेरिका सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम दलित, शोषित, सर्वहारा संघर्ष समिति के बैनर तले हुआ।

chat bot
आपका साथी